टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

बांदीपोरा में आतंकियों ने पुलिस की टीम पर किया हमला, दो जवान शहीद

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में शुक्रवार को आतंकवादियों के हमले में दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए। शहीद जवानों की पहचान वरिष्ठ कांस्टेबल मोहम्मद सुल्तान और कांस्टेबल फयाज अहमद के रूप में की गई है। पुलिस ने बताया कि बांदीपोरा के गुलशन चौक पर आतंकवादियों ने यह हमला किया।

पुलिस ने कहा, “आतंकवादियों ने बांदीपोरा के गुलशन चौक इलाके में एक पुलिस दल पर गोलियां चलाईं। इस आतंकवादी घटना में वरिष्ठ कांस्टेबल मोहम्मद सुल्तान और कांस्टेबल फैयाज अहमद नाम के दो पुलिस कर्मी घायल हो गए जिनकी अस्पताल में मौत हो गई।” घटना के तुरंत बाद हमलावरों को पकड़ने के लिए इलाके की घेराबंदी कर छापेमारी शुरू कर दी गई है।

इससे पहले, 8 दिसंबर को शोपियां भी एनकाउंटर हुआ था, तब तीन आतंकी सुरक्षाबलों ने मौत के घाट उतार दिए थे। वहीं 8 दिसंबर को केंद्र सरकार ने जम्‍मू-कश्‍मीर में चल रहे आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन की जानकारी भी दी थी। सरकार ने बताया था कि जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के बाद यानी 5 अगस्त 2019 से 366 आतंकी मारे गए हैं। यह जानकारी केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्यसभा में दी थी।

Related Articles

Back to top button