दिल्लीराज्य

दिल्ली में गर्मी बरपा रही कहर, कई इलाकों में तापमान 40 डिग्री के पार

Delhi Weather Update: देश की राजधानी दिल्ली में गर्मी हर दिन अपना कहर ढा रही है. अब मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली के कई मार्च में ही अधिकतम तापमान 40डिग्री के पार पहुंच चुका है. इससे साफ है कि दिल्लीवासियों को फिलहाल गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है क्योंकि मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों में मौसम साफ रहेगा और तेज धूप के चलते गर्म हवाएं चलेंगी.

रविवार को दिल्ली के नरेला इलाके में अधिकतम तापमान 39.3 डिग्री दर्ज किया गया था जो सबसे अधिक है. अब कई इलाकों में तापमान 40 डिग्री से भी उपर दर्ज किया गया है. अब दिल्ली के नरेला में अधिकतम तापमान सामान्य से 10 डिग्री अधिक 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इसके साथ ही पालम में अधिकतम तापमान 39.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया.

वहीं दिल्ली की बढ़ती गर्मी में लोधी रोड पर अधिकतम तापमान 40 डिग्री, रिज में 40.1, गुड़गांव में 40.5, आयानगर में 40.2, नजफगढ़ में 40.7, पीतमपुरा में 41.1 और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में अधिकतम तापमान 41.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं सफदरजंग में अधिकतम 39.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जो इस मौसम के लिए सबसे अधिक है.

दिल्ली की गर्मी मार्च महीनों में रिकॉर्ड तोड़ रही है क्योंकि इस तरह की गर्मी मार्च में पहले नहीं थी. मौसम विभाग के अनुसार इससे पहले ऐसी गर्मी 31 मार्च 1945 को दिल्ली में पड़ी थी, जब दिल्ली में अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था और वह सबसे गर्म दिन था. अब दिल्ली में मौसम को देख साफ लग रहा है बारिश की उम्मीद नहीं है और इसके साथ ही गर्मी से भी राहत नहीं मिलने वाली है.

Related Articles

Back to top button