उत्तराखंडटॉप न्यूज़राज्य

उत्तराखण्ड के पूर्व स्वास्थ्य सचिव केशव देसीराजू का आकस्मिक निधन, मुख्यमंत्री ने व्यक्त की शोक संवेदना

देहरादून: उत्तराखण्ड के पूर्व स्वास्थ्य सचिव आईएएस केशव देसीराजू का 66 साल की आयु में चेन्नई में निधन हो गया है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केशव देसीराजू के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।

मुख्यमंत्री ने ट्विटर पर लिखा है कि देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के पोते और उत्तराखण्ड के पूर्व स्वास्थ्य सचिव श्री केशव देसीराजू जी के निधन की दु:खद सूचना मिली। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोक संतप्त परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

उल्लेखनीय है कि ​पूर्व स्वास्थ्य सचिव केशव देसीराजू देश के पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन के पोते व उत्तराखंड कैडर के आईएएस अफसर रहे हैं। वह 1978 बैच के आईएएस अधिकारी रहे हैं। उनकी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा की आज भी चर्चा होती है। बताया जाता है कि राजनेता चाहे कुछ भी कहें, लेकिन प्रदेश में 108 सेवा की शुरूआत उनकी ही रणनीति और दूरदर्शिता का परिणाम था। यही नही उत्तराखंड के भवाली में टीबी मरीजों के लिए बना सेनेटारियम यदि बिकने नही पाया तो इसमें भी उनकी बड़ी भूमिका रही थी।

वह वर्ष 2010 में उत्तराखंड से दिल्ली चले गए थे और केंद्र में वह सचिव स्वास्थ्य के पद पर नियुक्त हुए। देसीराजू ने स्वास्थ्य विभाग में 2010 में बतौर अतिरिक्त सचिव नियुक्ति ली थी। इसके बाद 2012 में उनकी पदो​न्नति विशेष ​सचिव के तौर पर हुई थी। वे एक साल तक स्वास्थ्य सचिव रहे। इसके बाद स्वास्थ्य सचिव पद से वह उपभोक्ता मामलों के विभाग में भेजे गये। यहीं से वह 2016 में सेवानिवृत्त हुए।

Related Articles

Back to top button