मध्य प्रदेश

जीप व ट्रक में आमने-सामने भिड़ंत, तीन की मौत, सात घायल

शहडोल: जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के कनाड़ी बस स्टैंड के पास एक जीप व ट्रक में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। हादसा शुक्रवार की सुबह का बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार, जीप में सवार 10 लोग मैहर दर्शन कर वापस लौट रहे थे जो सड़क हादसे का शिकार हो गये। दुर्घटना में वाहन चालक की मौके पर मौत हो गई। वहीं तीन लोगों को गंभीर चोट आई जिन्हे मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान दोपहर में दो लोगों की मौत हो गई।

घटना की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी जहां मौके पर पुलिस टीम पहुंचकर घायलों को डायल 100 की मदद से अस्पताल भेजा गया। घायलों की हालत नाजुक होने के कारण उन्हे मेडिकल कॉलेज के रेफर कर दिया गया, जहां दो की मौत हो गई। बताया गया कि छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से मैहर माता के दर्शन करने बुधवार को वाहन क्रमांक सीजी 29 ए 1723 से 10 लोग निकले थे जो दर्शन करके मानपुर रोड लौट रहे थे। सुबह 7 बजे कनाड़ी बस स्टैण्ड के पास टर्निग में जयसिंहनगर से मानपुर तरफ जा रहे ट्रक क्रमांक एमपी 09 केसी 8870 ने टक्कर मार दिया । जहां चालक त्रिलोचन श्याम 28 वर्ष निवासी प्रेमनगर की मौके पर मौत हो गई वहीं बलराम कुमार 46 वर्ष व एक अन्य की मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान मौत हो गई। सात अन्य का इलाज चल रहा है।

मैहर से दर्शन कर लौट रही जीप ट्रक से टकराई, तीन की मौत, सात घायल,मैहर से दर्शन कर लौट रही जीप ट्रक से टकराई, तीन की मौत, सात घायल,मैहर से दर्शन कर लौट रही जीप ट्रक से टकराई, तीन की मौत, सात घायल

आपस में चिपक गए थे वाहन, जेसीबी से निकाला
घटना इतना विभत्स था कि चालक गाड़ी में फंस गया था जिसे स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से निकाला गया। वहींं ट्रक जीन के सामने के हिस्सा में चढ़ जाने के कारण जेसीबी की मदद से दोनों गाडिय़ों को अलग-अलग किया गया। घटना के बाद ट्रक चालक व खलासी मौके से फरार बताये जा रहे है।

अंधा मोड़ होने से नहीं दिख पाते हैं सामने के वाहन
स्थानीय ग्रामीणोंं ने बताया कि घटना स्थल के पास टर्निंग होने के कारण सामने से आ रही गाडिय़ों को देख पाना मुश्किल होता है जिसके वजह से यह दुर्घटना हुई है।

Related Articles

Back to top button