अन्तर्राष्ट्रीय

TRUMP पर फिर दो महिलाओं ने लगाए यौन शोषण के आरोप

img_20161015033027NEW DELHI : REPUBLICAN प्रेसिडेंशियल कैंडिडेट DONALD TRUMP पर दो और महिलाओं ने SEXUAL HARRASMENT का आरोप लगाया है। एक TV SHOW की कंटेस्टेंट रहीं समर जर्वोस का कहना है कि 2007 में TRUMP ने उन्हें गलत तरीके से छुआ था।

इसी तरह के आरोप क्रिस्टीन एंडरसन ने नाम की महिला ने भी लगाए। ट्रम्प ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है। उनका कहना है कि मीडिया उनके खिलाफ साजिश कर रहा है। हाल ही में वॉशिंगटन पोस्ट ने ट्रम्प का 2005 का वीडियो जारी किया था।
इसमें ट्रंप महिलाओं को लेकर कमेंट कर रहे थे। 8 नवंबर को यूएस प्रेसिडेंशियल इलेक्शन है।
आपको बता दें कि समर 2007 में टीवी शो ‘द अपरेंटिस’ की कंटेस्टेंट थीं। लॉस एंजिल्स में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में समर ने कहा, ‘मामला उस वक्त का है जब मैं द अपेरेंटिस के सीजन 5 से बाहर कर दी गई थी। उसके बाद मैंने जॉब के लिए ट्रम्प से कॉन्टैक्ट किया था।’ 
‘शुरुआत में मेरी उनके साथ मीटिंग काफी कम्फर्टेबल रहीं। लेकिन इसके बाद उन्होंने मुझे चूम लिया। उन्होंने मुझे डिनर पर चलने को कहा। वहां उन्होंने मुझे जबरदस्ती चूमा। 
इसके बाद वे मुझे लगातार चूमने लगे।’ हालांकि, समर के कजिन जॉन बेरी का कहना है कि जर्वोस ने जो किया वो महज पब्लिसिटी के लिए था।
वहीं, 14 अक्टूबर को क्रिस्टीन एंडरसन ने वॉशिंगटन पोस्ट से कहा कि 1990 में न्यूयॉर्क में ट्रंप ने एक रात मुझे जबरदस्ती छुआ था।
वहीं ट्रंप ने 14 अक्टूबर को नॉर्थ कैरोलिना में रैली में कहा कि, ‘ये सब झूठ है। इसके सिवा कुछ नहीं। न्यूयॉर्क टाइम्स और दूसरे मीडिया ग्रुप मेरे खिलाफ गलत बातें फैला रहे हैं।
वह अप्रेंटिस शो की एक पार्टिसिपेंट थीं। लेकिन ये भी सच है कि मैं उनसे किसी होटल में नहीं मिला था। सच तो ये है कि वे खुद मुझसे मदद मांग रही थीं।’
 

Related Articles

Back to top button