देहरादून (गौरव ममगाई)। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष का कार्यकाल खत्म होने के बाद उनके आयोग पहुंचने को लेकर हुए विवाद के बाद शासन एक्शन में आ गया है. शनिवार को शासन ने आयोग के नये कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में वरिष्ठ सदस्य डॉ. रवि दत्त गोदियाल को नामित किया है. शासन ने अध्यक्ष की जल्द नियुक्ति कर विवाद को खत्म करने की कोशिश की है.
डॉ गोदियाल सोमवार को कार्यभार संभाल सकते हैं. आयोग का अध्यक्ष पद पिछले कुछ समय से चर्चाओं में है. कुछ महीने पहले डॉ राकेश कुमार ने अचानक अध्यक्ष पद से इस्तीफा देकर सबको चौंका दिया था. कई दिनों तक पद खाली रहने से भर्ती परीक्षाओं पर असर पड़ा, जिसके बाद शासन ने वरिष्ठ सदस्य डॉ जेएस राणा को कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया. डॉ राणा का 26 अक्टूबर को कार्यकाल समाप्त हो गया, लेकिन वह अगले दिन भी आयोग पहुंच गए थे, जिसे लेकर कई अभ्यर्थियों नें सवाल खडे किये थे. उनका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ.