उत्तर प्रदेशराज्यलखनऊ

यूपी पुलिस ने सट्टा माफिया को किया अरेस्ट, 28 लाख कैश बरामद

फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद (UP Farrukhabad) में फरार चल रहे सट्टा माफिया को पुलिस ने गिरफ्तार ने अरेस्ट कर लिया है. सट्टा माफिया हसनैन शहर में सट्टे और जुए के अवैध कारोबार को अंजाम दे रहा था. पुलिस ने सट्टा माफिया हसनैन के साथ उसके दो साथियों राजू उर्फ इरशाद और वकास को भी गिरफ्तार किया है.

जानकारी के अनुसार, पुलिस ने गुरुवार रात सूचना के आधार पर शहर के गढ़ी मोहल्ले में छापेमारी की. इस दौरान सट्टा माफिया हसनैन को दो साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसके पास से 28 लाख 70 हजार रुपये नगद व मोबाइल के साथ सट्टा पर्ची बरामद की. सट्टा माफिया के दूसरे फरार साथियों की भी तलाश की जा रही है.

बता दें कि जिले सट्टा और जुआ को लेकर लगातार पुलिस के पास शिकायतें आ रही थीं. पुलिस अधीक्षक अशोक मीणा ने बताया कि सट्टा माफिया के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी. अवैध रूप से अर्जित की गई करोड़ों की संपत्ति को भी सीज किया जाएगा.

अशोक मीणा ने बताया कि शहर के निवासी हसनैन और उसके दो साथी राजू उर्फ इरशाद व वकास को सट्टा पर्ची के साथ पकड़ा गया है. उसके पास से 28 लाख 70 हजार की नगदी भी मिली. इनके दस साथी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है. ये लोग अवैध रूप से सट्टा, जुआ व आईपीएल सट्टा का कारोबार करते हैं. पुलिस को इनकी तलाश थी. गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी.

Related Articles

Back to top button