International News - अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड

अंतरराष्ट्रीय समुदाय शिवसेना पर रखें नजर: पाक

दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
downloadइस्लामाबाद: पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से भारतीय राजनीतिक दल शिवसेना की गतिविधियों पर नजर रखने की अपील की है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता काजी खलीलुल्लाह ने कल कहा कि पाकिस्तान ने शिवसेना की गतिविधियों को लेकर बार-बार अपनी आपत्ति जताई है। इससे पहले पाकिस्तान की विपक्षी दल पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ने भी देश की नेशनल असेंबली सचिवालय में एक प्रस्ताव पेश कर शिवसेना को चरमपंथी संगठन घोषित करने की मांग की थी। भारत विरोधी गतिविधियों में पकिस्तान की संलिप्तता के विरोध में शिवसेना पाकिस्तान और वहां के लोगों का विरोध करती रही है। इस माह की शुरुआत में शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद कसूर के किताब के विमोचन के अयोजक सुधीन्द्र कुलकर्णी के चेहरे पर स्याही पोत दी थी। शिवसेना ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शहरयार खान के बीसीसीआई के मुखिया शशांक मनोहर से मुलाकात के विरोध में बीसीसीआई दफ्तर में भी हंगामा किया था। शिवसेना के विरोध के कारण महाराष्ट्र में जाने माने गजल गायक गुलाम अली के प्रस्तावित कांसर्ट को रद्द कर दिया गया था।

Related Articles

Back to top button