फीचर्डराष्ट्रीय

अंतरिक्ष जाने को लेकर शावना ने फेसबुक पर खोला बड़ा राज

क्या आपको भी भारतीय मूल की कनाडा की नागरिक शावना पांड्या के अंतिरक्ष जाने की ख़बर है और आप भी मीडिया में आई जानकारी से सरोबार हो सोच रहे हैं कि सब सच है तो जनाब ठहरिए। असली बात कुछ और है। दरअसल, न तो शावना पांड्या अंतरिक्ष जा रही हैं और न ही वो न्यूरोसर्जन हैं, जैसा कि बताया जा रहा है। इतना ही नहीं शावना को मिशन पर भेजे जाने संबंधी भी कोई ऐलान नहीं हुआ है। इस बात का खुलासा खुद शावना पांड्या ने अपने फेसबुक पेज पर किया है।

शावना ने फेसबुक पोस्ट में लिखा है- ‘आप लोगों की दुआएं और समर्थन के लिए शुक्रिया| बीते 24 घंटे में कई मीडिया रिपोर्ट्स और इंटरव्यू मैं अपनी पढ़ाई और काम को लेकर कुछ बातें साफ कर देना चाहती हूं। ‘मेरे किसी मिशन पर जाने, फ्लाइट असाइनमेंट पर भेजे जाने को लेकर कोई नया ऐलान नहीं है। मैं फिलहाल पोसम और फ़ेनोम प्रोजेक्ट की सिटीज़न साइंटिस्ट हूं और न ही किसी मिशन पर मुझे जाना था। ‘मेरा काम नासा और कनाडा स्पेस एजेंसी से अलग है. कनाडा स्पेस एजेंसी में एस्ट्रोनॉट की सेलेक्शन प्रोसेस इस साल आख़िर में फ़ाइनल हो जाएगी। मैं सेलेक्शन का हिस्सा नहीं हूं। मैंने स्पेस सेंटर में इंटर्नशिप की थी लेकिन फ़िलहाल मैं इससे नहीं जुड़ी हूं।’ ‘मैं न्यूरोसर्जन भी नहीं हूं. मैंने कुछ वक्त न्यूरोसर्जरी की ट्रेनिंग की थी. हालांकि मेरा मेडिकल लाइसेंस जनरल प्रैक्टिस के लिए है। मैं आगे के वक्त में फ़िजिशियन, स्पीकर और सिटिजन साइंटिस्ट ऐस्ट्रोनॉट की तरह काम जारी रखूंगी।’

Related Articles

Back to top button