फीचर्डराज्यराष्ट्रीय

भगवान राम होते तो वह बाबरी मस्जिद नहीं गिरने देते: आजम

Azam-Khanरामपुर: योग को ‘धर्मनिरपेक्ष’ करार देते हुए उत्तर प्रदेश के मंत्री मोहम्मद आजम खान ने कहा कि मुसलमान पुरातनकाल से योग कर रहे हैं लेकिन उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सूर्य नमस्कार पर जोर देकर इसे सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश कर रही है। खान ने कल जौहर विश्वविद्यालय परिसर में मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा, ‘‘करोड़ों मुस्लिम पुरातनकाल से योग का अभ्यास कर रहे हैं लेकिन अब सूर्य नमस्कार को योग में शामिल करके धार्मिक नफरत और अलगाववाद फैलाने की साजिश रची जा रही है क्योंकि भाजपा हमेशा से मुस्लिम विरोधी रही है।’’ उन्होंने कहा कि योग एक धर्मनिरपेक्ष व्यायाम का स्वरूप है और इसे इसके व्यापक तौर पर स्वीकार्य स्वरूप में रहने देना चाहिए। खान ने कहा, ‘‘अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ विष वमन रोका जाना चाहिए।’’
उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ और साक्षी महाराज जैसे नेता भाजपा प्रवक्ता के तौर पर काम कर रहे हैं वहीं अन्य पार्टी नेताओं ने चुप्पी साध रखी है। बाबरी मस्जिद मामले को उठाते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ने कहा, ‘‘अगर भगवान राम होते तो वह बाबरी मस्जिद नहीं गिरने देते।’’ मंत्री ने किसी का नाम लिए बिना राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से अनुरोध किया कि फार्मेसी उद्योग चला रहे एेसे लोगों का संज्ञान लिया जाए जो योग के बहाने अपने उत्पाद बेचकर जनता को ठग रहे हैं। एक बार फिर योग में आस्था जताते हुए आजम खान ने कहा, ‘‘हम योग के खिलाफ नहीं हैं बल्कि एेसे लोगों के खिलाफ हैं जो योगी संप्रदाय के होकर हमें समुद्र में डुबोने की साजिश रचते हैं।’’

Related Articles

Back to top button