स्पोर्ट्स

अनिल कुंबले ने कोहली और धौनी की कप्तानी पर बोल दी ये बड़ी बात

अनिल कुंबले ने भारत के मौजूदा कप्तान विराट कोहली और पूर्व कप्तान एमएस धौनी की जमकर तारीफ की है।

मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम के कोच अनिल कुंबले ने भारत के मौजूदा कप्तान विराट कोहली और पूर्व कप्तान एमएस धौनी की जमकर तारीफ की है। कुंबले ने विराट कोहली की तारीफ में कहा कि मौजूदा भारतीय कप्तान में 19 साल के खिलाड़ी के बाद मौजूदा समय में आया बदलाव बेहतरीन है।

वकोला में वार्षिक एनआइएलएफ के दौरान कुंबले ने कहा, ‘विराट कोहली, बेहतरीन हैं। मुझे लगता है कि उसके बारे में बताने के लिए एक शब्द काफी कम है। मैंने उसे 19 साल के खिलाड़ी से विकास करते हुए देखा है, जो कप्तान के रूप में (अंडर 19) वर्ल्ड कप जीतने के बाद पहली बार रॉयल चैलेंजर्स (बेंगलुरु) से जुड़ा था, अगर आप आज का बदलाव देखें तो यह बेहतरीन है। उसके जैसा जज्बा, प्रेरणा और प्रतिबद्धता देखना बेहतरीन है।’

टेस्ट क्रिकेट में 600 से अधिक विकेट चटकाने वाले इस दिग्गज लेग स्पिनर ने कप्तानी क्षमता के लिए महेंद्र सिंह धौनी की तारीफ भी की, जिनके मार्गदर्शन में भारत ने दो वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी जीती।

कुंबले ने कहा, ‘और ऐसा ही धौनी के साथ है, रांची से आकर, किसी ने उम्मीद नहीं की थी कि कोई रांची से आकर देश का नेतृत्व करेगा और जिस तरह उसने टीम की अगुआई की, कप्तान के रूप में 10 साल, यह बेहद मुश्किल था। लेकिन 10 साल तक भारतीय कप्तान बनना ऐसी चीज थी, जिसके बारे में नहीं सुना गया था और उसने जिस तरह टीम के कप्तान के रूप में समय बिताया उसे सलाम है। वह खेल का परफेक्ट दूत है।’

Related Articles

Back to top button