अमेरिका: पाक मूल का नागरिक आतंकी हमले की साजिश में हुआ गिरफ्तार
अमेरिका के न्यूयॉर्क में पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी नागरिक पर इस्लामिक स्टेट (आईएस) से प्रेरित होकर हमले की योजना बनाने का आरोप लगा है। न्यूयॉर्क सिटी के पुलिस कमिश्नर जेम्स ओ’नील ने बताया कि आरोपी अवैस चौधरी न्यूयॉर्क शहर में धमाके और लोगों की हत्या करने की योजना बना रहा था। इससे पहले की आरोपी घटना को अंजाम देता पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। अगर अवैस चौधरी दोषी पाया गया तो उसे 20 वर्ष की सजा हो सकती है। जेम्स के मुताबिक, अवैस ने पहले घटनास्थल का निरीक्षण किया। उसने अपने निरीक्षण के बाद तय किया कि वह पैदल मार्ग के नीचे लगने वाले वर्ल्ड फेयर को टारगेट करेगा। जेम्स ने बताया कि 23 अगस्त को अवैस आईएस के एक अंडरकवर एजेंट से मिला था। अवैस ने कहा था कि वह लोगों के ऊपर चाकू से हमला करेगा। अगर उसे विस्फोटक बनाने का तरीका सिखाया जाए, तो वह मिनी ब्रिज पर बमबारी भी कर सकता है।
अवैस ने हमले के लिए ऑनलाइन समान मंगाए थे। 25 और 26 अगस्त के बीच अवैस ने हमले को अंजाम देने के लिए चाकू, मास्क, ग्लव्स, सेलफोन और हमले को अंजाम देने के लिए सिर पर लगाने वाला कैमरा ऑनलाइन खरीदा।
न्यूयॉर्क सिटी पुलिस ने हमले की साजिश रचने के आरोप में अवैस चौधरी को गुरुवार को गिरफ्तार किया। उसे अमेरिकी मजिस्ट्रेट न्यायाधीश जेम्स ऑरेनस्टीन के समक्ष शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया गया था।
अदालत ने अवैस चौधरी को आतंकी संगठन का समर्थन करने और हमले की योजना बनाने का आरोप में जेल भेजने का आदेश सुनाया। आरोपी चौधरी अमेरिका के क्वींस शहर का रहने वाला है। दोषी करार दिए जाने पर उसे 20 साल तक की जेल हो सकती है।