टॉप न्यूज़राज्य

असम बाढ़ में आठ की मौत, छह लाख प्रभावित

assamगुवाहाटी । असम में आई बाढ़ से आठ लोगों की मौत हो गई वही लगभग छह लाख लोग इससे प्रभावित हुए हैं। ब्रहमपुत्र नदी और उसकी सहायक नदियों में पानी का स्तर बढ़ जाने के कारण 19 जिलों में बाढ़ की स्थिती पैदा हो गई जिसके बाद सेना ने वहां राहत अभियान की शुरूआत की ।
असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण :एएसडीएमए: ने कहा कि चिरांग जिले के बिजनी राजस्व सर्कल क्षेत्र के नंबर 1 कवाड़ी गांव में एक व्यक्ति की वही कोकराक्षार जिले के डोटामा राजस्व सर्कल में दो अन्य व्यक्तियों की बाढ़ के कारण मौत हो गई।
एएसडीएमए द्वारा आज जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक लखीमपुर में दो लोगों की और बोंगईगांव, बक्सा और सोनितपुर में एक-एक व्यक्ति की मौत बाढ़ के चलते हो गई।
विज्ञप्ति के मुताबिक बाढ़ के चलते विस्थापित हुए 1़23 लाख लागों ने प्रशासन द्वारा स्थापित 177 राहत शिविरों में पनाह ली।
जल संसाधन विभाग ने कहा कि लगातार बारिश के चलते ब्रहमपुत्र नदी और उसकी सहायक नदियों में पानी का स्तर बढ़ गया जिसके चलते 19 जिलों में बाढ़ की स्थिती पैदा हो गई।
वन विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक काजीरंगा नेशनल पार्क के अंदर 27 अवैध शिकार विरोधी शिविरों में बाढ़ का पानी आ जाने से पुल और बुरापहर रेंज में पुलिया क्षतिग्रस्त हो गयी।

Related Articles

Back to top button