राष्ट्रीय

आखिर मांझी क्यों भेेजेंगे नीतीश और उनके मंत्रियों को शराब?

vlcsnap-2016-01-11-16h21m52s014जहानाबाद. बिहार पूर्व मुख्‍यमंत्री जीतन राम मांझी को संदेह है कि बिहार सरकार पूरी तरीके से शराब बंदी के वादे को निभाएगी.

मांझी ने सोमवार को कहा, नीतीश कुमार का शराब बंदी का ऐलान झूठा है. वे देशी शराब को बैन तो कर रहे हैं, लेकिन विदेशी शराबों की खेप धड़ल्‍ले से मार्केट में उतारी जा रही है.

हिन्‍दुस्‍तान आवामा मोर्चा (हम) के अध्‍यक्ष मांझी ने शराब बंदी के मामले में नीतीश सरकार पर दोहरी नीति अपनाने का आरोप लगाया.

उन्‍होंने कहा कि वे इस नीति का विरोध करने के लिए मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार और उनके मंत्रियों को शराब तोहफे के रूप में भेजेंगे. साथ ही यह भी कहेंगे कि पहले मुख्‍यमंत्री और उनके मंत्री शराब पीएं फिर उसे बाजार में बिकने के लिए भेजें.

मांझी ने कहा कि एक और दो अप्रैल को वे और उनकी पार्टी के लोग नीतीश कुमार और उनके मंत्रियों को शराब की बोतल भेजेंगे.

पूर्व मुख्‍यमंत्री ने कहा कि इंज्यूरिस टू हेल्थ चीजों को नीतीश प्रोमोट कर रहे हैं और वह भी बिहार सरकार के उपक्रम से. नीतीश इसका उपयोग तत्काल प्रभाव से बंद करें.

 

Related Articles

Back to top button