दिल्लीराज्य

आज से दोपहिया वाहन वालो को बिना हेलमेट नहीं मिलेगा पेट्रोल, ‘नो हेलमेट, नो फ्यूल’ योजना हुई शुरू

पूरे नोएडा-ग्रेटर नोएडा यानी पूरे गौतमबुद्ध नगर जिले में ‘नो हेलमेट, नो फ्यूल योजना’ की आज से शुरुआत हो चुकी है। इससे पहले जिलाधिकारी ने वाहन चालकों एवं पेट्रोल पंपों को निर्देश जारी किए थे। डीएम ने कहा कि जिले में दोपहिया वाहन चालकों के लिए हेलमेट का प्रयोग सुनिश्चित करने के लिए यह योजना शुरू की गई है इसलिए अब हेलमेट नहीं लगाने वालों को पंपों पर पेट्रोल नहीं दिया जाएगा।आज से दोपहिया वाहन वालो को बिना हेलमेट नहीं मिलेगा पेट्रोल, ‘नो हेलमेट, नो फ्यूल’ योजना हुई शुरू

नियम का उल्लंघन करने पर प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जाएगी। यदि कोई जोर जबरदस्ती या पेट्रोल कर्मियों से अभद्रता के जरिए पेट्रोल भरवाने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ कानूनी होगी।

सीसीटीवी फुटेज से ऐसे लोगों की पहचान की जाएगी। आम लोगों से प्रशासन की अपील है कि हेलमेट लगाकर ही वाहन चलाएं। इससे जीवन की सुरक्षा भी होगी।

Related Articles

Back to top button