राज्यराष्ट्रीय

इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ का चुनाव आज

allhabad univercityइलाहाबाद । इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव में मतदान का काम शुरू हो गया है। मतदान सुबह आठ से हो रहा है और दो बजे तक चलेगा। इस बार मतदान खत्म होने के तुरंत बाद मतगणना शुरू होगी, जो परिणाम जाने तक जारी रहेगी। सबसे अधिक दिलचस्पी अध्यक्ष पद के चुनाव में है, जिसमें 12 दावेदार ताल ठोंक रहे हैं। चुनाव अधिकारी प्रो. एनके शुक्ल ने बताया कि मतदान के लिए 14 केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 16 मतदान केंद्र महिला कालेज परिसर में और 32 कला संकाय में है। इस बार मतदाता सूची एवं मतदान केंद्रों की संख्या विवि की वेबसाइटों पर भी उपलब्ध है। 21555 छात्र-छात्रएं (14733 छात्र, 6822 छात्रएं) अपने अगुवा का चुनाव करेंगे। छात्राओं के लिए मतदान की व्यवस्था महिला कालेज परिसर में है। मतपत्र के रूप में इस बार ओएमआर शीट का प्रयोग किया जाएगा। मतदान के दौरान परिसर में सख्त निगरानी के लिए कई स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। प्राक्टोरियल बोर्ड के सदस्यों के साथ सिविल ड्रेस में सुरक्षाकर्मी भी परिसर के भीतर सभी गतिविधियों पर निगाह रखेंगे। परिसर में आते एवं जाते समय मतदाता को मोबाइल टीम चेक करेगी। हर गतिविधि की वीडियोग्राफी भी होगी।

Related Articles

Back to top button