एजेंसी/ उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग को बुझाने के लिए एसडीआरएफ और एनडीआरएफ को अब ग्राउण्ड जीरो पर उतार दिया गया है. नैनीताल, अल्मोडा, पिथौरागढ, चम्पावत, बागेश्वर में जवानों को आग पर काबू पाने के लिये जंगलों में भेजा गया है.
इसके लिये अलग अलग टीमें बनाई गई हैं. जो आग वाले इलाकों में जाकर ना सिर्फ फायर को कंट्रोल करेंगे बल्कि आगे आग न फैले इसके लिए भी तैयारी की जा रही है. हालांकि इस आग को बुझाने के लिये उतारे गये इन जवानों के लिये भी बड़ी चुनौती है.
गौरतलब है की नैनीताल में अब तक 15 हेक्टेयर से ज्यादा जंगल आग की भेंट चढ़ गए हैं. आग बुझाते वक्त कई लोगों की जानें भी जा चुकी हैं. वहीं अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, चम्पावत बागेश्वर में भी यही हालात बने हुए हैं.
पिछले 10 दिनों से जंगलों में भड़की आग को बुझाने में लगे वन विभाग के कर्मचारी भी आग के इस तांडव पर काबू पाने में नाकाम ही रहे हैं. हालांकि अब एनडीआरएफ के आने के बाद कुछ राहत वन विभाग के कर्मचारीयों व अधिकारीयों को भी मिली है.
MI-17 की मदद
आग बुझाने के लिए सेना के MI-17 विमानों की मदद ली जा जाएगी. इस विमान में जलाशयों का पानी भरकर जंगल में बौछार की जाएगी.