Crime News - अपराधLucknow News लखनऊTOP NEWSअजब-गजबफीचर्ड

उन्नाव दुष्कर्म मामला : सीबीआई ने आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की मददगार शशि सिंह के बेटे को भी आरोपी बनाया

लखनऊ : सीबीआई ने आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की मददगार शशि सिंह के बेटे को भी आरोपी बनाया। सीबीआई ने शुक्रवार को आरोपी भाजपा विधायक कुलदीप सेंगर को गिरफ्तार किया था। उससे पहले भाई फवधायक के भाई अतुल की भी गिरफ्तारी हो धुकी है। लड़की के चाचा ने कहा है कि पुलिस विधायक के भाई का साथ दे रही है। पीड़ित परिवार का कहना है कि उत्तर प्रदेश पुलिस आरोपी अतुल सिंह की मदद कर रही है। पीड़ित लड़की के चाचा का आरोप है कि कुलदीप सेंगर के कुछ लोग शनिवार को दो गाड़ियों से गांव आए थे। लोगों को मुंह नहीं खोलने के लिए धमकाया और हमें गांव छोड़ने के लिए कहा। दूसरी ओर आरोपी अतुल सिंह जेल से अपने गुर्गों से बात करता है। हम लोगों का पल-पल का वीडियो बनाया जा रहा है।
मामला पिछले साल 4 जून का है। विधायक सेंगर समेत कुछ लोगों के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई गई थी। सीबीआई पीड़िता से जुड़े पुराने विवादों की कड़ियां भी जोड़ने में लगी है। माखी थाने में दर्ज मुकदमे के आधार पर सीबीआई ने केस दर्ज किया है। पीड़िता को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के आरोप में केस दर्ज किया गया है। 11 जून 2017 की घटना में शुभम सिंह, नरेश तिवारी, बृजेश यादव पर हैं। 20 जून 2017 को माखी थाने में धारा 363 और 366 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। माखी पुलिस मामले में कोर्ट में चार्जशीट भी लगा चुकी है। सीबीआई मुकदमे की पुनर्विवेचना करेगी।

Related Articles

Back to top button