अजब-गजबअन्तर्राष्ट्रीय

एक करोड़ के इंश्योरेंस क्लेम के लिए खुद की मौत का रचा ड्रामा, पत्नी और बच्चों की गंवाई जान

बीजिंग : 1 करोड़ के इंश्योरेंस क्लेम के लिए खुद की मौत का ड्रामा रचने वाले एक व्यक्ति को इस ड्रामे की कीमत पत्नी और बच्चों की मौत से गंवानी पड़ी। मामला हुनान प्रोविन्स की शिन्हुआ काउंटी का है। यहां 34 साल के ही ने इंश्योरेंस कंपनी से क्लेम लेने के लिए अपनी मौत का नाटक रचा, पर उसने इस बारे में अपनी वाइफ को नहीं बताया। ड्रामे के तहत ही ने अपनी कार नदी में डुबो दी। दुनिया को लगा कि वो भी उस कार में सवार था और उसकी भी हादसे मौत हो गई। हालांकि, डेडबॉडी की तलाश की जा रही थी। इसी बीच जब ही की वाइफ दुई गुईहुआ ने घटना का पता चला तो वह शोक में डूब गई। उसने दोनों बच्चों को मारने के बाद आत्महत्या कर ली। इस महिला ने इन मौतों से जुड़ा एक नोट भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। पुलिस ने जानकारी दी कि इसके बाद ही सरनेम वाले इस व्यक्ति ने सिन्हुआ के हुनान प्रांत में खुद को पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी को इंश्योरेंस से जुड़ी धोखाधड़ी और जानबूझकर संपत्ति को नुकसान पहुंचाने जैसे आरोप में गिरफ्तार किया गया है। ही ने अपनी पत्नी की जानकारी के बगैर एक मिलियन युआन (1,06,08,219 रुपए) का बीमा प्लान लिया था। इसमें उसने अपनी पत्नी को नॉमिनी बनाया था। यानी उसे कुछ होने की स्थिति में ये रकम उसकी पत्नी को मिलने वाली थी। पुलिस के मुताबिक इसी रकम के लिए ही ने बीते 19 सितंबर को मांगी हुई एक कार से क्रैश में अपनी झूठी मौत का नाटक रचा।

Related Articles

Back to top button