उत्तर प्रदेशब्रेकिंग

एक साथ जज बनीं गोरखपुर की सगी बहनें

गोरखपुर : गोरखपुर के पाली ब्लाक के ग्राम सभा पुंडा की रहने वाली सगी बहनों ने पीसीएस जे परीक्षा में सफलता हासिल करके अपनी प्रतिभा का परचम फहराया है। बड़ी बहन यशा शर्मा को 240वीं तथा छोटी बहन सुप्रिया को 43वीं रैंक मिली है। जज बनी यशा और सुप्रिया के पिता उमेश चंद शर्मा वाराणसी में जिला जज हैं और माता गृहणी।

सफलता से परिवार, रिश्तेदार तथा क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है। पिता उमेश शर्मा ने बताया कि दोनों बेटियों की प्रारंभिक से लेकर उच्च शिक्षा लखनऊ में हुई और यशा वर्तमान में उत्तराखंड के देहरादून स्थित पेट्रोलियम विश्वविद्यालय में ला की अस्सिटेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है। छोटी सुप्रिया घर पर रहकर तैयारी कर रही थी। माता अरुर्णिमा शर्मा ला की छात्रा रही हैं और गृहणी है। वर्तमान में उमेश चंद शर्मा सहजनवां नगर पंचायत के वार्ड नं. नौ घनश्याम नगरी में भी मकान बनवा चुके हैं। सफलता पर बड़े पिता सुभाष चंद शर्मा, तहसीलदार राहुल देव भट्ट, डा. पीएन भट्ट, देवेश भट्ट, नवीन भट्ट, एसएन भट्ट आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।

Related Articles

Back to top button