State News- राज्यफीचर्डमध्य प्रदेश

एमपी में ब्लैक फंगस के रोगियों में इंजेक्शन लगाने के बाद हुआ रिएक्शन

सागर: मध्य प्रदेश में ब्लैक फंगस के रोगियों में इंजेक्शन लगाने के बाद उल्टी प्रतिक्रिया दिखाई दी। सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में शनिवार को म्यूकोर्मिकोसिस (ब्लैक फंगस) के 27 रोगियों में एम्फोटेरिसिन बी इंजेक्शन लगाने के बाद कंपकंपाहट और उल्टी जैसी प्रतिकूल प्रतिक्रिया देखी गई। मरीजों की हालत स्थिर है। यह जानकारी कॉलेज प्रवक्ता डॉ उमेश ने दी। इसके बाद इंजेक्शन के प्रयोग पर रोक लगा दी गई।

मध्य प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या लगातार घटते हुए 10,103 पर आ गई है। हर दिन प्रदेश में जितने नए मरीज मिल रहे हैं उससे तीन से पांच गुना स्वस्थ हो रहे हैं। इस वजह से सक्रिय मरीज लगातार कम हो रहे हैं। प्रदेश में 10 मई को कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 1,11,366 थी। नए मरीजों की संख्या कम होने के साथ ही सक्रिय मरीजों की संख्या भी कम हो रही है। स्वास्थ्य विभाग के सार्थक पोर्टल के अनुसार प्रदेश में फिलहाल 4314 मरीज (43 फीसद) निजी और सरकारी अस्पतालों में इलाज करवा रहे हैं और 57 फीसद मरीज होम आइसोलेशन में हैं।

Related Articles

Back to top button