Entertainment News -मनोरंजन

ऐश्वर्या ने गर्भनाल स्टेम के महत्व को रेखांकित किया

aw नई दिल्ली: देश के पहले स्टेम सेल बैंक, लाइफसेल के विज्ञापन ‘आयुष्मान भव’ में नजर आने वाली ऐश्वर्या रॉय बच्चन ने कहा है कि इस विज्ञापन में माता-पिता बनने वालों के खूबसूरत पल कैद किए गए हैं और ये उनके इस सफर का एक हिस्सा होगा। ‘आयुष्मान भव’ की ब्रांड एंबेसडर ऐश्वर्या ने एक बयान में कहा, ‘‘विज्ञापन फिल्म निर्माता ने बहुत ही खूबसूरती से माता-पिता बनने वालो के खास पल कैमरे में कैद किए हैं। इस फिल्म से माता-पिता बनने वाले खुद को जोड़ पाएंगे। यह एक दिलचस्प अभियान है, जो गर्भनाल स्टेम सेल बैंकिंग के महत्व को रेखांकित करता है और हर माता-पिता को अपने बच्चे के लिए इस बारे में विचार करना चाहिए।’’ऐश्वर्या इस वीडियो में किसी भी स्वास्थ्य परेशानी से लडऩे वाली और बच्चे को एक लंबा और स्वस्थ जीवन आधार देने वाली गर्भनाल स्टेम कोशिकाओं के संरक्षण के महत्व के बारे में बता रही हैं। ब्रांड के प्रमुख विपणन अधिकारी, वी.रविशंकर का कहना है कि राष्ट्रीय अभियान ‘आयुष्मान भव’ का मुख्य लक्ष्य देश की अधिकांश जनता से जुडऩा और जन्म के समय दी जाने वाली इस सेवा को जीवन भर के वरदान के रूप में स्थापित करना है। यह विज्ञापन जल्द ही टेलीविजन, प्रिंट और मल्टीप्लेक्स मीडिया में हिंदी, मराठी, तेलुगू, तमिल और बंगाली भाषाओं में जाकी किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button