Business News - व्यापारNational News - राष्ट्रीयState News- राज्यदिल्ली

ओला-उबेर ने किराए में बढ़ोतरी का फैसला लिया वापस

Ola-launch_561ce5d71efd7देश की राष्ट्रिय राजधानी दिल्ली में ओड इवन का फार्मूला कुछ हद तक सफल होता हुआ नजर आ रहा है. जिसको लेकर सरकार ने ऑनलाइन टैक्सी सर्विस या एप्प बेस्ड टैक्सी सर्विस को भी किराए में कुछ राहत किये जाने के निर्देश दिए थे. बताया जा रहा है कि सरकार के इस सख्त निर्देश के बाद से ही ऑनलाइन टैक्सी कंपनी ओला और उबेर के द्वारा दिल्ली-NCR में किये गए किराए में बढ़ोतरी के फैसले को वापस लिया गया है.

इस मामले में ही यह भी बता दे कि उक्त कम्पनियो को किराए में कमी ना करने के चलते उनके परमिट रद्द किए जाने की चेतावनी दी गई थी. बताया जा रहा है कि इन कम्पनियो के द्वारा ओड इवन फॉर्मूले के लागू किए जाने पर लोगो से अधिक किराया वसूल किया जा रहा था.

गौरतलब है कि इस योजना के कारण यहाँ लोगो को वाहनों को लेकर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और लोगो को इसी परेशानी में देखते हुए कम्पनियो के द्वारा यह कदम उठाया गया था. बताया जा रहा है कि कम्पनियो के द्वारा इन दिनों में सामान्य से करीब पांच गुना अधिक किराया वसूल किया जा रहा था, जिस कारण सरकार को यह कदम उठाना पड़ा.

Related Articles

Back to top button