दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
मुंबई: बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा कंगना रनौत ने कहा कि उन्हें शेखर कपूर की फिल्म में 85 वर्षीय बुजुर्ग महिला का किरदार निभाने की पेशकश की गई है। कंगना को ‘क्वीन’, ‘तनु वेड्स मनु’ जैसी फिल्मों में बेहतरीन अदाकारी के लिए जाना जाता है। कंगना ने इस बात का खुलासा मुंबई में 17वें जियो मामी फिल्म महोत्सव में एक चर्चा के दौरान किया।कंगना ने कहा, “मुझे 85 वर्षीय बूढ़ी महिला के किरदार का प्रस्ताव मिला है। यह एक मां का किरदार है। हम अभी इस बारे में बात कर रहे हैं। यह किरदार मेरे लिए चुनौतीपूर्ण है।” हालांकि कंगना ने इस बात की पुष्टि नहीं की है कि यह किरदार शेखर कपूर की फिल्म ‘पानी’ मे होगा या किसी और फिल्म में है। अभिनेत्री महोत्सव में ‘वूमेन इन फिल्म्स’ सत्र के दौरान शबाना आजमी, विद्या बालन, किरण राव और निर्देशक अवा दुवेरनी के साथ नजर आईं।