राष्ट्रीय

कांग्रेस नेता मसूद की राज्यसभा सदस्यता खत्म

rasidनई दिल्ली (एजेंसी)। कांग्रेस पार्टी के नेता रशीद मसूद की राज्यसभा की सदस्यता सोमवार को समाप्त कर दी गई। उन्हें भ्रष्टाचार के एक मामले में दोषी पाए जाने के कारण ऐसा किया गया है। सर्वोच्च न्यायालय द्वारा 1० जुलाई को इस संबंध में दिए गए एक फैसले के बाद मसूद अयोग्य घोषित किए गए राज्यसभा के पहले सदस्य हैं। सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के अनुसार  किसी राजनेता के दो वर्ष से अधिक की सजा वाले अपराध के दोषी पाए जाने पर उसकी संसद सदस्यता तत्काल समाप्त हो जाएगी। मसूद को दिल्ली की एक अदालत ने 19 सितंबर को भ्रष्टाचार के एक मामले में चार वर्ष की सजा सुनाई थी। राज्यसभा सचिवालय के एक अधिकारी ने बताया कि मसूद की सदस्यता उसी दिन से समाप्त मानी जाएगी  जिस दिन उन्हें सजा सुनाई गई थी। अधिकारी ने बताया कि राज्यसभा में एक स्थान की रिक्ति की घोषणा वाली अधिसूचना औपचारिक तौर पर राज्यसभा के महासचिव शमशेर के. शेरिफ ने जारी कर दी है तथा इस अधिसूचना की एक प्रति आगे की कार्रवाई के लिए निर्वाचन आयोग को भेज दी गई है।हाल ही में चारा घोटाला मामले में सजा पाने वाले लोकसभा सदस्य लालू प्रसाद और जगदीश शर्मा को अभी लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य करार दिया जाना शेष है।

Related Articles

Back to top button