टॉप न्यूज़फीचर्डव्यापार

‘किआ’ हुंडई का सिस्‍टर ब्रांड जल्‍द भारत में दे सकता है दस्‍तक

Untitled-1459522261एजेन्सी/भारतीय बाजार में हुंडई के सिस्टर ब्रांड किआ जल्द दस्तक दे सकता है। चेन्नई के बाहरी इलाके में मिनी एमपीवी किआ वेंगा की टेस्टिंग होते देखा गया है।

हालांकि, कोरिया की इस कार कंपनी के भारत आने की अटकलें साल 2009 से ही लगाई जा रही हैं, लेकिन किआ वेंगा की टेस्टिंग इस बात का संकेत है कि अब इसमें ज्यादा देर नहीं लगेगी। इसी हफ्ते एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट में बताया गया था कि किआ ने भारतीय बाजार से संबंधित ढेरों रिपोर्ट्स का अध्ययन पूरा कर लिया है। इनमें बिजनेस की व्यवहारिकता को लेकर विस्तृत अध्ययन भी शामिल है।हुंडई आई20 और हुंडई आईएक्स20 के प्लेटफॉर्म पर आधारित दुनियाभर में किआ वेंगा इंजन के चार विकल्पों में उपलब्ध है, दो पेट्रोल और दो डीजल वेरिएंट। भारत में जिस वेंगा की टेस्टिंग चल रही है, यह उन्हीं में से एक है। यह कार हुंडई आई20 और हुंडई आईएक्स20 के प्लेटफॉर्म पर आधारित है।बेस पेट्रोलः 1.4-लीटर, 89.2 पीएस पावर, 137 एनएम टॉर्क, 5-स्पीड ट्रांसमिशन (केवल मैन्युअल) टॉप एंड पेट्रोलः 1.6-लीटर, 122.6 पीएस पावर, 156 एनएम टॉर्क, 6-स्पीड ट्रांसमिशन (ऑटोमेटिक और मैन्युअल) डीजल वेरिएंटः 1.4-लीटर और 1.6-लीटर इंजन के विकल्प, 6-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन

Related Articles

Back to top button