राज्यराष्ट्रीय

कुमाऊं में भारी बारिश से 44 मार्ग बंद

kumaon rainदेहरादून : कुमाऊं में भारी बारिश से 44 संपर्क मार्ग बंद हो गए हैं। टनकपुर-पिथौरागढ़ हाईवे भी मलबा आने से यह सात घंटे बंद रहा। इसके अलावा बागेश्वर में एक मकान ध्वस्त हो गया जबकि दूसरा धंस गया। उधर, केदारनाथ पैदल यात्रा आज भी शुरू नहीं हो पाई है। बदरीनाथ मार्ग पर यात्रा जारी है। देहरादून में भी बारिश का दौर जारी है। बागेश्वर में सुबह से हो रही बारिश के कारण एक दो मंजिला मकान ध्वस्त हो गया। सरयू नदी का जल स्तर बढ़ने से कई मकानों को खतरा पैदा हो गया है। चंपावत में टनकपुर-पिथौरागढ़ मार्ग में बोल्डर आने से हाईवे सात घंटे तक बाधित रहा। इसी तरह थल-मुनस्यारी हाईवे भी कुछ देर के लिए बंद रहा। अल्मोड़ा में 17 लिंक रोड तथा नैनीताल जिले में 27 संपर्क मार्ग बंद पड़े हैं। उधर, गढ़वाल में हालांकि भारी बारिश नहीं है मगर केदारनाथ पैदल मार्ग अभी भी नहीं खुला है। बाकी सभी मार्ग खुले हैं।

Related Articles

Back to top button