टॉप न्यूज़ब्रेकिंगस्पोर्ट्स

क्रिकेट विश्वकप 2019 : भारत व अफगानिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबला, धोनी ने दिया गुरुमंत्र मोहम्मद शमी ने ली हैट्रिक

नई दिल्ली : दिल को धड़का देने वाले भारत और अफगानिस्तान के बीच क्रिकेट मुकाबले में ऐसा लग रहा था कि कहीं टीम इंडिया को हार न मिले, लेकिन अहम वक्त पर टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी महेंद्र सिंह धौनी ने शमी को ऐसा गुरुमंत्र दिया कि उन्होंने कमाल कर दिया। भारतीय टीम को 50वें ओवर में जीत के लिए 16 रन की जरूरत थी। यानी अफगानिस्तान को जीत के लिए छह गेंदों पर 16 रन बनाने थे। आखिरी ओवर फेंकने के लिए कप्तान विराट ने मो. शमी को दिया। शमी ने पारी की आखिरी ओवर की पहली गेंद नबी को फेंकी और नबी ने इस पर चौका लगा दिया। अब जीत के लिए पांच गेंदों पर 12 रन की जरूरत थी। शमी ने पांचवीं गेंद डॉट फेंक दी। अब अफगानिस्तान को जीत के लिए चार गेंदों पर 12 रन बनाने थे। उसी वक्त धौनी शमी के पास आए और उन्हें गेंद कहां फेंकनी है इसके बारे में कुछ गुरुमंत्र दिया। शमी ने धौनी की बात पर गौर की और उनके दिशा निर्देश पर तीसरी गेंद फेंकी। इस गेंद को नबी ने स्ट्रेट में खेल दिया और वहां पर हार्दिंक पांड्या ने नबी का कैच पकड़ लिया। ये कैच टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ। इस विकेट के बाद शमी ने आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर आफताब आलम को आउट किया और फिर पांचवीं गेंद पर मुजीब उर रहमान को आउट कर इतिहास रचते हुए टीम इंडिया को जीत दिला दी। विश्व कप में ये भारतीय टीम की 50वीं जीत थी। ये जीत टीम इंडिया के लिए सचमुच यादगार बन गई क्योंकि इस विश्व कप के पहले ही मैच में शमी ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए हैट्रिक लेकर भारतीय टीम को जीत दिला दी। भारत अब विश्व कप में 50 मैच जीतने वाली तीसरी टीम बन गई है। वही्ं ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीम ने भारत से पहले विश्व कप में 50 मैच जीतकर ये उपलब्धि हासिल की हुई है। भारत ने इस मैच में अफगानिस्तान की टीम को 11 रन से हराया। ये विश्व कप में भारत का सबसे कम अंतर से जीत रहा।

Related Articles

Back to top button