ज्ञान भंडार

क्‍या आप भी जाना चाहते हैं सितारों की दुनिया में

nasa-iss-2-300x200दस्तक टाइम्स/एजेंसी:
क्‍या आपको पता है कि अमेरिका की स्‍पेस एजेंसी नासा (नेशनल एरो‍नॉटिक्‍स एण्‍ड स्‍पेस एडमिनिस्‍ट्रेशन) सितारों के बीच इंसान के 15 साल पूरे होने की खुशी मना रही है? आप जानते है कि इंटरनेशनल स्‍पेस स्‍टेशन (आईएसएस) क्‍या है और कहां बसा है? क्‍या आप जानते हैं कि आईएसएस अाखिर किस तरह मंगल तक पहुंचने में हमारी मदद कर रहा है? आपने दुनिया की सबसे ताजा तस्‍वीरें देखी हैं?

अगर नहीं और आप इन सारे सवालों के जवाब जानना चाहते हैं तो अब यह बहुत आसान है। नासा के एप डाउनलोड कीजिए और अपनी हर जिज्ञासा पूरी कर लीजिए। आपको जान कर हैरत होगी कि नासा अपने आविष्‍कारों को बेचना भी शुरू कर चुका है। विदेशों में इन आविष्‍कारों का अस्‍पताल मरीजों के इलाज से लेकर तमाम दुनिया को समझने तक में किया जा रहा है।

नासा के एप डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले www.nasa.gov क्लिक करना होगा। यहां डाउनलोड सेक्‍शन में स्‍मार्टफोन और टैबलेट के लिए आपको  NASA Spinoff, NASA 3DV और NASA App मिलेगा। बस इन्‍हें इंस्‍टॉल कीजिए। फिर देखिए कैसे दुनिया आपकी मुट्ठी में आ जाएगी।

NASA Spinoff में आपको स्‍पेस एजेंसी की वो चीजें मिल जाएंगी, जिन्‍हें बेचा जा रहा है। वहीं, NASA 3DV आपको बाहरी दुनिया के करीब ले जाएगी। यह बहुत कुछ 3डी एनिमेशन जैसा होगा। आपको लगेगा कि सितारों के बीच आप भी हैं। यहां आपको स्‍पेस एजेंसी के सभी मिशन की गहरी जानकारी हो सकेगी। NASA App में आपको परलोक की हर हलचल पता चलेगी। नासा की ओर से दुनिया की राेजाना जारी होने वाली तस्‍वीरें भी सीधे आप तक पहुंचेंगी।

इन एप के जरिए आप सिर्फ अपनी जिज्ञासा ही पूरी नहीं कर सकते बल्कि नासा को ज्‍वाइन भी कर सकते हैं। इन एप्‍स के जरिए आपको नासा में इंटर्नशिप की जानकारी भी मिल सकती है। बता दें कि नासा ने सितारों में इंसान के 15 साल पूरे होने की खुशी में एक ऑडियो भी लॉन्‍च किया है, जिसे यूट्यूब पर सुना जा सकता है। नासा के इंटरनेशनल स्‍पेस स्‍टेशन (आईएसएस) को साल 2001 में दो नवंबर के दिन लॉन्‍च किया गया था। लाखों मील दूर आसमान में बने इस स्‍पेस स्‍टेशन में 200 से अधिक एस्‍ट्रोनॉट लगातार दुनिया को टटोल रहे हैं। यहां धरती पर नासा की 1700 वैज्ञानिकों की टीम उनके संपर्क में है।

 

 

Related Articles

Back to top button