व्यापार

गतिमान एक्सप्रेस: कितनी अलग है प्लेन की एयर होस्टेस से ट्रेन होस्टेस?

एजेन्सी/ 108493-476076-gatimaanexphostessनई दिल्ली: प्लेन यानी हवाई जहाज के सफर के दौरान आपने एयर होस्टेस के मुसाफिरों के स्वागत करने का अंदाज देखा होगा। अब प्लेन के अलावा ट्रेन में भी आपको ट्रेन होस्टेस मुस्कुराकर आपका स्वागत करती दिखेंगी। जी हां दिल्ली से आगरा के लिए कल से शुरू की गई गतिमान एक्स्प्रेस में ट्रेन होस्टेस की सेवा यात्रियों के लिए मुहैया कराई गई है। गतिमान एक्स्प्रेस देश की ऐसी पहली ट्रेन बन गई है जिसमें यात्रियों के लिए ट्रेन होस्टेस की सुविधा है।

गतिमान एक्सप्रेस की जब आप सवारी करेंगे तो ट्रेन होस्टेस गुलाब का फूल देकर आपका स्वागत करेंगी। लेकिन फ्लाइट की जब आप यात्रा करते हैं तो एयर होस्टेस सिर्फ एक बड़ी स्माइल के साथ आपका स्वागत करती हैं। जिस तरह से विमान के सफर में एयर होस्टेस आपको हर तरह का व्यंजन, चाय, कॉफी सर्व करती है ठीक उसी तरह से यह सुविधा ट्रेन होस्टेस के जरिए आपको गतिमान एक्सप्रेस में भी मिलेगी। प्लेन के एयर होस्टेस की तरह गतिमान की ट्रेन होस्टेस भी बायलिंगुअल हैं ताकि मुसाफिरों की सुविधा के मुताबिक हिंदी या अंग्रेजी किसी भी भाषा में संवाद कर सके।
गौर हो कि पांच अप्रैल को देश में तेज गति की ट्रेनों के एक नए दौर की शुरूआत करते हुए रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने  ऐसी पहली ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी। गतिमान एक्सप्रेस नाम की यह ट्रेन दिल्ली और आगरा के बीच की इस दूरी को 100 मिनट में तय करेगी। अपने पहले सफर पर निकलने वाली गतिमान एक्सप्रेस में कई ट्रेन होस्टेस ने यात्रियों का स्वागत गुलाब के फूल देकर किया। अधिकतम 160 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलने वाली इस ट्रेन के निजामुद्दीन स्टेशन से निकलने से पहले स्टेशन पर मधुर संगीत बज रहा था।  

Related Articles

Back to top button