राष्ट्रीय

गेंहू खरीद के नियमों में बदलाव करेगी एफसीआई

fciनई दिल्ली : बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि से किसानों को राहत देने के लिए सरकार गेंहू की खरीद के नियमों में कुछ बदलाव का ऐलान कर सकती है। केंद्रीय खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान बुधवार शाम तीन बजे भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) द्वारा खरीदे जाने वाले गेंहू में नमी की मात्रा बढ़ने के बावजूद खरीद का ऐलान करेंगे। इसकी तरह ओलावृष्टि से दाना टूटने के बावजूद कुछ नियमों की ढील दी जा सकती है। ताकि, किसानों की फसल खरीदी जा सके। एफसीआई ने हाल ही में एक आदेश जारी किया था, जिसमें कहा गया था कि 12-14 प्रतिशत नमी वाला गेंहू खरीदा जाएगा। जबकि बारिश के चलते फसल में नमी की मात्रा बीस फीसदी तक हो सकती है। इतना ही नहीं एफसीआई ने छह प्रतिशत से ज्यादा क्षति वाली फसल की खरीद पर रोक लगा दी है। जबकि बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से कई हिस्सों में नुकसान ज्यादा हो सकता है। इसलिए, सरकार एफसीआई के पुराने आदेश को पलटते हुए कुछ किसानों को रियायत देने का ऐलान करेगी।

Related Articles

Back to top button