ज्ञान भंडार

गो तस्करी केस: सीएम से मिली विहिप, रखी ये मांग

virbhadra-singh-5632473d9aa26_exlस्तक टाइम्स/एजेंसी- हिमाचल प्रदेश:

जिला सिरमौर के सराहां के गो तस्करी मामले को लेकर गो रक्षकों के परिवार वालों तथा सराहां के लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल विश्व हिंदू परिषद की अगुवाई में शुक्रवार को मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से मिला। विहिप के प्रदेश संगठन मंत्री मनोज कुमार ने मुख्यमंत्री को सारी घटना से अवगत करवाया।

कहा कि गो रक्षकों को जबरदस्ती हिरासत में लेने की योजना पुलिस ने पूर्व में ही बना ली थी। गो रक्षकों के अभिभावक तथा सराहां के स्थानीय लोगों ने कहा कि हमारे बच्चों ने गो रक्षा की है, किसी की हत्या नहीं की। प्रतिनिधिमंडल ने एसपी सिरमौर उत्तर रेंज के डीआईजी को इस केस से हटाने की मांग की।

कहा कि मामले की उच्च स्तरीय निष्पक्ष न्यायिक जांच करवाई जाए। गो हत्या कानून को सख्ती से लागू करवाया जाए। विश्व हिंदू परिषद के संगठन मंत्री मनोज कुमार ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल की मांगों को मुख्यमंत्री ने गंभीरता से सुना। मामले की निष्पक्ष जांच करवाने का आश्वासन दिया।

 
 

Related Articles

Back to top button