अद्धयात्मफीचर्ड

चौथा सावन सोमवार : आज चौथी बार पालकी में निकलेंगे बाबा महांकाल

उज्जैन। आज श्रावण मास का 4 था सोमवार है। ऐसे में देशभर के शिवमंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। बाहर ज्योर्तिलिंगों में लोग पूजन व दर्शन के लिए उमड़ रहे हैं। उज्जैन के श्री महाकालेश्वर ज्योर्तिलिंग में भी रविवार शाम से ही श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा हुआ है। आज तड़के भस्मारती में नंदी हाॅल खचाखच भरा रहा। श्रद्धालुओं ने श्रावण मास में होने वाली भस्मारती का जमकर आनंद लिया। अब शाम करीब 4 बजे निकलने वाली श्री महाकालेश्वर की सवारी का आनन्द लेने के लिए लोग सवारी मार्ग के दोनों ओर मौजूद रहेंगे।चौथा सावन सोमवार : आज चौथी बार पालकी में निकलेंगे बाबा महांकालइस दौरान हर कहीं जय महाकाल का उद्घोष सुनाई देगा। आज निकलने वाली सवारी में भगवान श्री महाकालेश्वर रजत पालकी में श्री चंद्रमौलेश्वर स्वरूप में विराजेंगे वहीं हाथी पर मनमहेश सवार होंगे। गरूड़ पर शिवतांडव और नंदी पर उमा महेश स्वरूप में भगवान श्री महाकालेश्वर सवार होंगे। शाम करीब 4 बजे श्री महाकालेश्वर मंदिर के सभा मंडप में श्री महाकालेश्वर का पूजन होगा और फिर श्री महाकालेश्वर की पालकी शिप्रा तट की ओर निकल जाएगी।

शाम करीब 5 बजे शिप्रा तट पर सवारी के पहुॅंचने पर रामघाट पर सवारी का पूजन होगा। शिप्रा जल से श्री महाकालेश्वर का अभिषेक व पूजन किया जाएगा। पूजन के बाद सवारी मंदिर की ओर निकलेगी। वापसी में शाम करीब 7 बजे सवारी मंदिर पहुंचेगी। दूसरी ओर ज्योर्तिलिंग ओंकारेश्वर में भगवान ओंकारेश्वर व ममल्लेश्वर की सवारी निकाली जाएगी। यहाॅं गुलाब गुलाल उत्सव भी मनाया जाएगा। तो दूसरी ओर मंदसौर में भगवान पशुपतिनाथ की सवारी निकाली जाएगी। सवारियों में मौजूद लोग भगवान का दर्शन कर आनन्द लेंगे।

Related Articles

Back to top button