फीचर्डराष्ट्रीय

जब BJP विधायक ने कहा एयरपोर्ट नहीं बना तो PM का भी प्लेन नहीं उतरने देंगे

राजस्थान के एक भाजपा विधायक ने कहा है कि कोटा में एयरपोर्ट का निर्माण होना चाहिए।

कोटा के लाडपुरा से भाजपा विधायक भवानी सिंह राजावत का कहना है कि कोटा में एयरपोर्ट चाहिए तो हमें यहां किसी भी वीआइपी नेता का विमान यहां नहीं उतरने देना चाहिए, फिर चाहे वह प्रधानमंत्री ही क्यों न हो। उन्हें पता चलना चाहिए कि कोटा में एयरपोर्ट नहीं है।

बता दें कि राजस्थान में राजावत अपने विवादास्पद बयानों के लिए जाने जाते हैं। रविवार को कोटा में पासपोर्ट सेवा केन्द्र के उद्घाटन समारोह में राजावत ने कहा कि यह जनता का नहीं, नेताओं का हवाई अड्डा है। नेता आते हैं और हवाई अड्डे पर उतर जाते हैं। उन्हें लगता है यहां हवाई सेवा है। हमें तय करना चाहिए कि इस हवाई अड्डे पर किसी भी नेता का हवाई जहाज नहीं उतरेगा।

चाहे प्रधानमंत्री का ही विमान क्यों न हो। उन्हें अहसास होना चाहिए कि जनता की सुनवाई नहीं हो रही है। दरअसल कोटा में हवाई अड्डा तो बना हुआ है, लेकिन यहां से हवाई सेवा संचालित नहीं है। यहां का हवाई अड्डा सिर्फ नेताओं के विमान और हेलीकॉप्टर उतारने के काम ही आता है। कोटा में वर्षो से हवाई अड्डे की मांग उठ रही है।

Related Articles

Back to top button