श्रीनगर : कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि पाकिस्तानी लश्कर कमांडर एजाज उर्फ अबू हुरैरा और दो स्थानीय आतंकवादियों सहित तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया है। हुरैरा श्रीनगर और पुलवामा में सक्रिय था। एक स्थानीय आतंकवादी की पहचान शाहनवाज के रूप में की गई है। मुठभेड़ स्थल से दो एके-47 राइफल, एक पिस्तौल और अन्य युद्ध जैसे सामान बरामद किए गए।