अद्धयात्म
जरूर लगाए घर में तुलसी का पौधा, दिन रात होती है बरकत, कभी नहीं होगी धन की कमी
हर घर में तुलसी का पौधा होना जरूरी है जो लोग हर दिन तुलसी का सेवन करता है वह शरीर अनेक चंद्रायण व्रतों के फल के समान पवित्रता प्राप्त कर लेता है।
जिस घर में हर रोज तुलसी की पूजा होती है वहा सुख समृद्धि सौभाग्य बना रहता है और धन की कभी कमी नहीं होती है।
जल में तुलसी के पत्ते डालकर स्नान करने से तीर्थो में स्नान कर पवित्र होने जैसा माना जाता है।
अगर घर के आंगन में तुलसी का पौधा हो तो घर की अशांति दूर होती है।
हर रोज दही चीनी के साथ तुलसी के पत्तो का सेवन करना बहुत शुभ होता है।