राष्ट्रीय

जाट आरक्षण की आग रोहतक में फैली, रेल ट्रैक और NH-10 जाम

jat-reservation-huge-jat-public-protest-on-rohtak-highway-56c18ef04b77c_exlstदस्तक टाइम्स एजेंसी/ जाट आरक्षण की आग रोहतक पहुंच गई है। आंदोलनकारियों ने रोहतक से दिल्ली के सभी रास्ते बंद कर दिए। रेलवे ट्रैक और सड़क पर प्रदर्शनकारी डटे हैं।आरक्षण की मांग को लेकर जाटों का आंदोलन रोहतक में उग्र रूप ले चुका है। एनएच-10 दो दिनों से बंद है। रोहतक दिल्ली, रोहतक-झज्जर, रोहतक-बेरी�और रोहतक सोनीपत रोड जाम हैं।

सोमवार को इस्माइला में रेलवे ट्रैक पर ट्रेनों को रोकने के अलावा आधा दर्जन संपर्क मार्गों पर भी कंटीली झाड़ियां डालकर आवागमन बंद कर दिया गया है। आंदोलन के चलते जहां इस्माइला स्टेशन पर जाटों ने दो पैसेंजर ट्रेनों को रोक लिया, वहीं कई गाड़ियों को बहादुरगढ़ और आसौदा स्टेशनों पर रोका गया है।

प्रशासन ने दिल्ली से आने और जाने के लिए जो भी रूट डायवर्ट किए थे, उन पर आंदोलनकारियों ने सुबह से कब्जा कर लिया है। आंदोलनकारियों से बातचीत के लिए कृषि मंत्री ओपी धनखड़ पहुंचे। इस दौरान खाप नेता मान गए, लेकिन युवाओं ने किसी भी प्रकार का आश्वासन लेने से इनकार कर दिया।

इसके बाद जाट आंदोलनकारियों ने इस्माइला में रेल रोकी। रोहतक दिल्ली, रोहतक-झज्जर, रोहतक-बेरी�और रोहतक सोनीपत रोड पर जाम लगे हैं। सांपला में खापों की बैठक जारी है। वहीं, करौंथा गांव में निजी वाहन में तोडफ़ोड़ की सूचना है। जाटों ने कहा कि उन्हें बार-बार आंदोलन करने का शौक नहीं है।

गौरतलब है कि पुलिस रोहतक में सरंपचों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम�में व्यस्त है। इस वजह से जगह-जगह जाम के चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जाटों ने कहा कि सरकार हमारा हक छीन रही है। इस बार हक के लिए आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे। चाहे फिर से कुर्बानियां क्यों न देनी पड़े।

सांपला में रोहतक-दिल्ली हाईवे जाम होने पर रोहतक से दिल्ली की ओर जा रहे वाहनों को खरावड़ मंदिर के पास से पुलिस ने डायवर्ट किया। दिल्ली बाईपास से निकलते ही वाहनों को झज्जर और खरखौदा की ओर रवाना किया गया। बहादुरगढ़ की ओर से आने वाले वाहनों को वाया झज्जर निकाला गया।

Related Articles

Back to top button