अद्धयात्म
जाने इन 4 राशि वाले लोगों का कैसा है बेटे-बहू के साथ रिश्ता
सिंह राशि : आपका बेटा आज्ञाकारी होता है या तो बिल्कुल उदंड होता है, बहु आज्ञाकारी होती है, बेटा उदंड हो तो रोज हल्दी मिलाकर सूर्य को जल अर्पित करें।
कन्या राशि : आपके बेटे और दोनों के स्वभाव में समस्या होती है, बेटा, बहू के हिसाब से चलता है, और किसी की बात नहीं मानता, यहां पर समस्या बातचीत के अभाव से उत्पन्न होती है, चीजों में संतुलन बनाने के लिए नियमित रूप से शनि मंत्र का जाप करें।
तुला राशि : आपका बेटा आज्ञाकारी होता है, बहू का स्वभाव समस्या का कारण बनता है, बहू के साथ अच्छे तालमेल के लिए नियमित रूप से सूर्य को जल अर्पित करें।
वृश्चिक राशि : आपके बेटे और बहू दोनों आज्ञाकारी होते हैं, दोनों कामकाजी और बुद्धि से चलने वाले होते हैं, इसलिए भावनाओं को व्यक्त नहीं कर पाते हैं। ऐसी दशा में लगता है कि दोनों ही आज्ञाकारी नहीं है, यहां पर सप्ताह में एक बार साथ मिलकर पूजा उपासना करनी चाहिए।