अन्तर्राष्ट्रीय

जापान में 25 साल बाद ऐसी भीषण तबाही, कभी भी आ सकता है तूफान

जापान में मंगलवार को 25 साल का सबसे शक्तिशाली तूफान आया। देश की मौसम एजेंसी ने बताया कि तेज हवाओं और भारी बारिश के कारण चेतावनी जारी की गई। पश्चिमी जापान में दोपहर में 216 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चक्रवाती तूफान जेबी आया। यह इलाका इस साल गर्मी में हुई भयावह बारिश से अभी उबर ही रहा है।

प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने लोगों से जल्द से जल्द जगह खाली करने की अपील की और अपनी सरकार से निवासियों को बचाने के लिए सभी आवश्यक उपाय करने का निर्देश दिया। जापान की मौसम एजेंसी ने संभावित भूस्खलन, बाढ़ और तेज हवा चलने के साथ-साथ ओसाका और क्योटो शहरों सहित पश्चिमी जापान में ऊंची लहरें, बिजली गिरने और चक्रवात आने की चेतावनी जारी की है।

मौसम एजेंसी के प्रमुख अनुमानकर्ता रयुता कुरोरा ने बताया कि जेबी अपने केंद्र से 162 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकता है। यह 1993 के बाद से आया सबसे भीषण तूफान है।

Related Articles

Back to top button