Business News - व्यापार

जिनके पास नहीं है पैन कार्ड उनके लिए ये बुरीखबर…

नईदिल्ली : भारत सरकार व आयकर विभाग ने बैंकों को सभी खाताधारकों के आधार कार्ड व पैन कार्ड 28 फरवरी तक अपलोड करने के निर्देश जारी कर दिए हैं।

JIO यूसर्ज के लिए खुशखबरी, फ्री ऑफर के बाद मिलेगा एक और धमाका…जिनके पास नहीं है पैन कार्ड उनके लिए ये बुरीखबर...

बिना आधार वाले खाताधारकों के खातों को 1 मार्च से बंद कर दिया जाएगा। केसीसी सैंज शाखा ने अपने सभी खाताधारकों को विभिन्न माध्यमों से इस बारे में अवगत करना शुरू कर दिया है।
शाखा प्रबंधक टीसी ठाकुर ने बताया कि बैंक द्वारा बीते 2 वर्षों से खाताधारकों को अपना आधार व पैन कार्ड जमा करने का आग्रह किया जा रहा है फिर भी सैंकड़ों खाताधारक रिजर्व बैंक द्वारा तय केबाईसी मानकों को पूरा करने के दस्तावेज बैंक को जमा नहीं कर सके हैं।
शाखा प्रबंधक ने बताया कि 28 फरवरी तक सभी खाताधारक अपने आधार व पैन कार्ड बैंक में जमा करना सुनिश्चित करें अन्यथा उनके खाते आधार कार्ड व पैन कार्ड बैंक में जमा न होने तक बंद हो जाएंगे।

Related Articles

Back to top button