ज्ञान भंडार

जिस गांव को गोद लिया वहां ईंट तक नहीं लगवा पाए हैं अनुराग

1_1443624854दस्तक टाइम्स/एजेंसी. हिमाचल प्रदेश :   गांव की मुख्य समस्याओं में यहां बहते एक नाले की चैनलाइजेशन से जुड़ी है। अगर इस नाले का तटीकरण हो जाए तो गांव एक ओर बाढ़ से बचेगा वहीं, बरसात के दिनों में गंदगी उगलने वाले इस नाले की सड़ांध से लोगों को निजात मिलेगी। वहीं, गांव में स्वच्छ पेयजल आपूर्ति भी एक चुनौती है।
डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर एकमात्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित है, इसे स्तरोन्नत किए जाने की जरूरत है। इस केंद्र पर लोअर देहलां एवं अपर देहलां की करीब 10 हजार की आबादी के स्वास्थ्य के रखरखाव की जिम्मेदारी है। देहलां पंचायत की प्रधान रमा देवी का कहना है कि इस योजना के क्रियान्वयन में बेशक देरी हुई है, लेकिन सबकी सहमति से विकास का एक संयुक्त खाका खींचा गया है।
गांव की मुख्य समस्याओं में यहां बहते एक नाले की चैनलाइजेशन से जुड़ी है। अगर इस नाले का तटीकरण हो जाए तो गांव एक ओर बाढ़ से बचेगा वहीं, बरसात के दिनों में गंदगी उगलने वाले इस नाले की सड़ांध से लोगों को निजात मिलेगी। वहीं, गांव में स्वच्छ पेयजल आपूर्ति भी एक चुनौती है।
डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर एकमात्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित है, इसे स्तरोन्नत किए जाने की जरूरत है। इस केंद्र पर लोअर देहलां एवं अपर देहलां की करीब 10 हजार की आबादी के स्वास्थ्य के रखरखाव की जिम्मेदारी है। देहलां पंचायत की प्रधान रमा देवी का कहना है कि इस योजना के क्रियान्वयन में बेशक देरी हुई है, लेकिन सबकी सहमति से विकास का एक संयुक्त खाका खींचा गया है।

 

Related Articles

Back to top button