टॉप न्यूज़फीचर्डराजनीति

झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: वोटिंग के लिए लोगों को जागरूक करेंगे स्कूल के बच्चे

झारखंड में स्कूलों और कॉलेजों के छात्र मतदान के लिए लोगों को जागरूक करेंगे। एक तरफ जहां हस्ताक्षर अभियान चलायेंगे, वहीं वोट डालने के लिए शपथ दिलाने और जागरुकता के लिए नुक्कड़ नाटक का मंचन करेंगे। इस संबंध में सभी जिलों को निर्देश दिये गये हैं।

स्कूलों में नौवीं से 12वीं और डिग्री कॉलेज के छात्र-छात्राएं इसमें शामिल होंगे। इसका आयोजन चुनाव के पूर्व तक हर दिन स्कूल-कॉलेजों में होगा।

विधानसभा चुनाव को लेकर इसे यूथ फेस्टिवल के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है। स्कूल-कॉलेजों में मतदान करने व करवाने की शपथ ली जायेगी। नाटक का मंचन, 18 साल से ऊपर के सभी छात्र-छात्राओं का नाम मतदाता सूची में अनिवार्य रूप से जोड़ने और उन्हें वोट डालने के लिए प्रेरित करेंगे। इन कार्यक्रम की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी भी करानी होगी।

Related Articles

Back to top button