पर्यटन

टूरिस्टों के लिए बहुत ही सख्त हैं इस देश के नियम-कानून

1_1461732429हनीमून हो, फ्रेंड्स के साथ गेट-टूगेदर या फिर ऑफिशियल मीटिंग। किसी भी चीज के लिए इंडिया से बाहर जा रहे हैं तो पहले वहां के नियम-कायदों की पूरी जानकारी लें ले। वरना थोड़ी सी भी भूलचूक होने पर भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है, यहां तक कि जेल जाने की भी नौबत आ सकती है।
 
आज ऐसे ही देशों के बारे में जानेंगे जहां घूमने के लिए ढेरों ऑप्शन्स मौजूद हैं लेकिन वहां के सख्त नियम-कानून कई बार मौज-मस्ती में खलल डालने का काम करते हैं।
नॉर्थ कोरिया
नॉर्थ कोरिया पूरी तरह कम्युनिस्ट देश है। यहां आने वाले टूरिस्टों को पर्सनल सिक्युरिटी मिलती है जो उनके यहां आने से लेकर वापस जाने तक लगातार साथ रहते हैं। जो खासतौर से इस बात की निगरानी करते हैं कि टूरिस्ट किसी तरह का कोई रूल ब्रेक न करें जैसे नॉर्थ कोरियन सरकार के खिलाफ बोलना। यहां टीवी, रेडियो और बाकी मीडिया को एडमिनिस्ट्रेशन कंट्रोल करता है और सेंसर्ड चीजें दिखाई जाती हैं यहां तक कि ऑनलाइन एक्टीविटीज पर भी नजर रखी जाती है।
बिना शादी किए यहां सेक्शुअल रिलेशनशिप बनाने पर रोकटोक है। फैशन को लेकर भी नार्थ कोरिया के कड़े नियम-कानून हैं। यहां महिलाएं पेंट्स नहीं पहन सकतीं और पुरुषों को हर 15 दिन बाद अपने बाल कटवाने होते हैं।

Related Articles

Back to top button