जीवनशैली

डिवोर्सी यंग वुमन को दे बैठे हैं दिल, तो ऐसे करें हैंडल!

आप किसी डिर्वोसी वुमन को डेट कर रहे हैं, तो जानिए कैसे करना है उसे हैंडल…

l_dating-tips-1461582587प्यार का क्या, पता नहीं चलता कब किससे हो जाए। अगर आपका दिल अचानक से किसी डिवोर्सी वुमन पर आ जाए, तो उसे इस तरह लाएं अपने करीब। ये तरीके शानदार हैं, यकीन मानिए जीत लेंगे उसका दिल…

l_tips-to-win-divorcee-women-heart-1461582668रिश्तों में उसके साथ कोई जल्दबाजी न करें। उसका पिछले रिलेशनशिप का अनुभव कड़वा रहा है, इसलिए वह कोई भी काम सोच-समझकर कर करेगी। वह पहले आपको परखेगी फिर आपके करीब आएगी।

l_tips-to-handel-divorce-women-1461582742वह आपसे तभी इंप्रेस होगी, तो जब उसे लगेगा कि आप रिश्तों के प्रति कमिटेड हैं। आप उसके सामने खुद को इस तरह पेश करें कि आपके लिए उसका डिवोर्सी होना कोई मायने नहीं रखता। आप उसे दिल से चाहते हैं। अपनी भावनाओं इजहार सही तरीके से करें।

l_how-to-handel-divorcee-women-1461582791कुछ तलाकशुदा पिछल दर्द से उभर नहीं पाते। किसी रिलेशन में आते ही उन्हें पहले की कड़वी यादें सताने लगती हैं। ऐसे में आप अपनी डिवोर्सी लेडी लव को यह एहसास न कराएं कि आप उसे किसी रिश्ते में बांधना चाहते हैं। उसके साथ फ्रैंडशिप ही रखें। धीरे-धीरे वक्त के साथ वह आपके क्लोज होगी। ध्यान रखें जल्दबाजी का नतीजा होगा बुरा। बहुत अधिक धैर्य रखने की आवश्यकता होगी, क्योंकि ऐसी महिलाएं आसानी से किसी पर विश्वास नहीं करती या फिर यकीन करने में बहुत अधिक वक्त लगाती हैं।

l_dating-tips-for-divorce-women.-1461582839हो सकता है वह अपने पिछले पार्टनर के बारे में आपसे बात करे। उसे सुनें और समझें। उससे सुनने में रुचि दिखाएं, न कि इग्नोर करें। ऐसी महिलाओं का ये एक तरीका होता है अपने नए दोस्त या पार्टनर को परखने का। वह यह देखती हैं कि सामने वाला उनकी भावनाओं को समझना चाहता है या नहीं? उनके अतीत से वह जुडऩा चाहता है या नहीं? क्योंकि अतीत कभी इंसान का पीछा नहीं छोड़ता। कड़वी यादों से बाहर निकालने वाला साथी तलाकशुदा महिलाओं का दिल जीतने में सक्सेसफुल होते हैं।

 
 

Related Articles

Back to top button