उत्तर प्रदेशराज्यलखनऊ

डीजीपी ने पुलिस कर्मियों को किया सम्मानित

लखनऊ : मुख्यालय पर स्थित आयोजित कार्यक्रम में डीजीपी ने तमाम पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया। वहीं इसके अलावा जिलों में तैनात पुलिस कर्मी और अधिकारी जिन्हें, डीजीपी की ओर से सम्मान चिन्ह और प्रशंसा चिन्ह दिया गया है| उन्हें जोनल मुख्यालय व जिला मुख्यालय पर सम्मानित किया गया। वहीं इस मौके पर डीजीपी ओम प्रकाश सिंह ने वीरता के लिए पुलिस पदक पाने वाले एक, उत्कृष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक पाने वाले 6 , और सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक पाने वाले 70 पुलिस कर्मियों के साथ-साथ उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मान चिन्ह पाने वाले 50 पुलिस कर्मी, सराहनीय सेवा के लिए चुने गए|

वहीं 200 पुलिस कर्मी और डीजीपी का प्रशंसा चिन्ह पाने वाले 366 पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को बधाई भी दी। डीजीपी ने कहा, कि पहली बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से दिए गए छह पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को उत्कृष्ट सेवा के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है। एडीजी जोन राजीव कृष्ण ने इस मौके पर अपने कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में डीजीपी के प्रशंसा “चिन्ह और सम्मान चिन्ह” से नवाजे गए, अधिकारियों व कर्मियों को सम्मानित किया। सम्मान पाने वालों में लखनऊ के आईजी रेंज सुजीत पांडेय के अलावा लखनऊ के एसएसपी कलानिधि नैथानी और अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी विकास त्रिपाठी भी शामिल थे। वहीं इसके अलावा राजधानी में राजभवन के नजदीक लूट कांड का खुलासा करने वाली टीम के सदस्य, एंटी डकैती सेल के इंचार्ज फरीद अहमद, सर्विलांस सेल के प्रभारी सुधीर कुमार त्यागी और महानगर के इंस्पेक्टर विकास पांडेय को सम्मानित किया गया।

Related Articles

Back to top button