राज्य

ड्रग्स रैकेट मामले में ED ने दाखिल की चार्जशीट

पंजाब में 6000 करोड़ रुपये के ड्रग्स रैकेट मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल कर दी है. ईडी ने मोहाली की विशेष सीबीआई कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है. चार्जशीट में हैरान करने वाले कुछ बड़े नामों का खुलासा हुआ है. जिनमें अकाली दल के एक पूर्व मंत्री और उनके बेटे का नाम भी शामिल है. इसके अलावा 12 लोगों के नाम सामने आए हैं.

ड्रग्स रैकेट मामले में ED ने दाखिल की चार्जशीटवर्ष 2012 में पंजाब पुलिस के डीएसपी जगदीश भोला को ड्रग्स रैकेट चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. इस मामले ने पंजाब की राजनीति में हलचल मचा दी थी. वर्ष 2013 में ईडी ने इस मामले की जांच शुरू की थी. जगदीश भोला ने ईडी की शुरूआती जांच में इस रैकेट से जुडे कई बड़े नेताओं के नामों का खुलासा किया था. इस मामले में अब तक एनडीपीएस एक्ट के तहत 78 एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं.

पहली चार्जशीट में ईडी ने 48 लोगों के नाम उजागर किए थे. अब ईडी ने दूसरी चार्जशीट दाखिल की है. इस चार्जशीट में पंजाब के कई बड़े नेताओं के नाम सामने आए हैं. जिसमें अकाली दल छोड़कर कांग्रेस में जाने वाले पूर्व मंत्री सरवन सिंह फिल्लौर और उनके बेटे दमनवीर सिंह फिल्लौर का नाम प्रमुख है. इसके अलावा चार्जशीट में संसदीय सचिव रहे अविनाश चंद्र का नाम भी शामिल है. इस चार्जशीट में 12 बड़े नाम और भी हैं.

इस चार्जशीट की खास बात ये है कि इसमें अकाली दल नेता बिक्रम सिंह मजीठिया का नाम नहीं है. बिक्रम सिंह का नाम भी इस मामले में प्रमुख आरोपी के तौर पर सामने आया था. हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में भी बिक्रम सिंह के प्रचार करने पर काफी हंगामा मचा था. ईडी की दूसरी चार्जशीट आने के बाद पंजाब की राजनीति फिर से गर्मा गई है. पंजाब के अकाली दल और कांग्रेस के नेताओं ने कई बड़े बयान दिए हैं.

अकाली दल के मुताबिक, ड्रग्स रैकेट में शामिल उनके दोनों नेताओं पर उन्हें पहले ही शक था. इसी वजह से दोनों को 2017 विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं दी गई. इसके बाद दोनों नेता कांग्रेस में शामिल हो गए थे. अकाली दल प्रवक्ता दलजीत सिंह चीमा ने कहा इन लोगों को अकाली दल ने ड्रग्स रैकेट में शामिल होने की वजह से निकाला था. लेकिन कांग्रेस ने इन्हें पार्टी में लेकर जता दिया कि उनके पास भ्रष्ट लोगों के लिए जगह है.

वहीं कांग्रेस ने इस मामले में ईडी की जांच पर सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस के नेता बलबीर सिद्धू ने कहा कि इस मामले में केंद्र सरकार का हाथ है. अकाली दल छोड़ने वाले नेताओं को फंसाने की कोशिश की जा रही है. कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं कि डीएसपी जगदीश भोला ने सबसे पहले बिक्रम सिंह मजीठिया का नाम बताया था. लेकिन उसी का नाम इस चार्जशीट में शामिल नहीं है. जो ईडी की जांच पर सवाल खड़े करता है.

Related Articles

Back to top button