ड्राइवर को झपकी आने से हुआ बड़ा हादसा, 2 की मौत, 15 गंभीर
लखनऊ: राजधानी के इटौंजा थाना क्षेत्र में रविवार सुबह तड़के एक रोडवेज बस और ट्रैक्टर-ट्रॉली भी भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में रोडवेज बस चालक सहित दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक दर्जन से अधिक लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। घटना के दौरान चीख-पुकार मच गई। राहगीरों की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से बस में फंसे लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकलवाया। पुलिस ने सभी को सीएचची में भर्ती कराया जहां से गंभीर रूप से घायलों को डॉक्टरों ने ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। यहां इलाज के दौरान दो लोगों की मौत हो गई। बाकी का इलाज चल रहा है। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर पड़ताल शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, मेरठ जिले के सोहराबगेट डिपो की बस संख्या (यूपी 11 एटी 3007) मेरठ से लखनऊ के लिए आ रही थी। बस में तीन दर्जन से अधिक यात्री सवार थे। रविवार सुबह तड़के करीब 4:30 बजे रोडवेज बस इटौंजा थाना क्षेत्र के अर्जुनपुर के पास पहुंची थी कि उसकी समय ईंट से लदी ट्रॉली से टकरा गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि रोडवेज बस के परखच्चे उड़ गए जबकि ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गया। सड़क हादसे में बस चालक सुरेश (50) और एक 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस घायलों और मृतक के नामों के बारे में जानकारी के लिए पता लगा रही है। पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। बस में सवार यात्रियों की माने तो यह भीषण हादसा ड्राइवर को झपकी आने से हुआ। गनीमत रही यात्रियों की जान तो बच गई लेकिन बस चालक की मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही ड्राइवर के घर में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने मृतकों के घरवालों को सूचना से दी है।