Business News - व्यापार

तेल कंपनियों के लिए डॉलर स्वैप विंडो बंद नहीं होगी : आरबीआई

77मुंबई (एजेंसी)। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को कहा कि उसकी अभी तुरंत तेल कंपनियों के लिए डॉलर स्वैप विंडो को बंद करने की कोई योजना नहीं है और इसे चरणबद्ध तरीके से अंजाम दिया जाएगा। आरबीआई ने एक बयान में कहा,  ‘भारतीय रिजर्व बैंक आज यह स्पष्ट करता है कि तेल विपणन कंपनियों के लिए स्वैप विंडो खुला हुआ है। स्वैप विंडो को भी जब भी बंद करने की जरूरत होगी  तो उसे चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा।’मीडिया में खबरें आई थी कि आरबीआई तेल कंपनियों के लिए स्वैप विंडो बंद करना चाहता है। इसके डॉलर के मुकाबले रुपये में अवमूल्यन दर्ज किया गया था।आरबीआई ने यह विशेष विंडो अगस्त के आखिर में तेल विपणन कंपनियों को डॉलर की सीधी आपूर्ति करने के लिए खोला था। इसका मकसद रुपये में जारी गिरावट को रोकना था। तेल विपणन कंपनियों को कच्चे तेल के आयात का खर्च उठाने के लिए हर माह 8-9 अरब डॉलर की जरूरत होती है।

Related Articles

Back to top button