उत्तर प्रदेशब्रेकिंग

दारोगा ने बार-बालाओं को एक गाने पर घंटों नचवाया, वीडियो वायरल होते ही सस्पेंड

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में कमिश्नर सिस्टम लागू होने के बाद जहां कानून व्‍यवस्‍था के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। वहीं, राजधानी के एक दारोगा का वायरल वीडियो खाकी को शर्मसार करता दिखाई दे रहा है। होली पर्व के एक आयोजन पर दारोगा साहब नियम-कानून को ताक पर रख बार-बालाओं के डांस का मजा लेते नजर आए। एक ही भोजपुरी गाने पर बार-बालाओं से बार-बार जमकर डांस कराया। वायरल वीडियो का पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे ने संज्ञान लेते हुए दारोगा को निलंबित कर दिया है। बर्खास्तगी की तैयारी के साथ ही लापरवाही बरतने पर प्रारंभिक जांच के निर्देश दिए गए हैं। मामला थाना क्षेत्र इंदिरानगर के सुग्गामऊ का है। यहां होली पर्व के आयोजन में बार-बालाओं का डांस चल रहा था। तभी सब इंस्पेक्टर भृगु ओझा पुलिसकर्मियों के साथ पहुंच गए।

दारोगा साहब ने कानूनी कार्रवाई करना तो दूर की बात वह खुद बार-बालाओं के डांस का मजा लेने लगे। मुंह में पान-मसाला और मस्ती के मूड में दारोगा साहब ने कानून व्‍यवस्‍था को ताक पर रख दिया। बार-बालाओं को एक ही भोजपुरी गाने पर बार-बार नचवा दिया। वहीं, लोगों के मना करने के बावजूद दारोगा साहब जिद्द पर अड़े रहे।

Related Articles

Back to top button