दिल्ली के बसई दारा पुर स्थित ईएसआई मॉडल अस्पताल में शुक्रवार सुबह आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग लगते ही अस्पताल में मौजूद मरीज और अन्य लोग परेशान हो गए। तुरंत ही इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई, जिसके बाद दमकल की छह गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया गया।
आग ईएसआई हॉस्पिटल के थर्ड फ्लोर पर ऑपरेशन थियेटर में लगी। अभी इस मामले में किसी के हताहत होने या झुलसने की जानकारी नहीं है, लेकिन आग लगने से वहां काफी देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। चीफ फायर ऑफिसर अतुल गर्ग ने आग लगने की घटना के बारे में पुष्टि की है।